गढ़वा में एसीबी ने की बड़ी कार्रवाई,रिश्वत लेते बीपीओं को किया गिरफ्तार

रांची ब्यूरो(झारखंड)।गलत काम करने वाले कभी ना कभी जरूर पकड़े जाते हैं जो आदतन गलत करने के आदी हो जाते हैं।वे एक दिन गिरफ्त में आते ही हैं।चाहे वह बड़ा अधिकारी हो या छोटा अधिकारी।ऐसा ही एक मामला गढ़वा जिले से सामने आया है,जहां एक सरकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है।●कैसे पकड़ाया रिश्वतखोर बीपीओ●एंटी करप्शन ब्यूरो के पलामू कार्यालय को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे एक काम के एवज में बीपीओ रिश्वत की मांग कर रहा है।इस शिकायत के आधार पर एसीबी पलामू शाखा के अधिकारियों ने इसका पहले सत्यापन किया।सत्यापन में शिकायत सच पाई गई।उसके बाद एक धावा दल बनाया गया।धावा दल गढ़वा जिले के चिड़िया प्रखंड में पदस्थापित अनुज कुमार को 5000 रु रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।यह गिरफ्तारी उसके आवास से हुई।उनसे पूछताछ की जा रही है।उनके आवास की भी तलाशी ली गई है साथ ही कार्यालय में भी छानबीन की गई।