एम.आई.टी.कंप्यूटर सेंटर,जमुई हाई टेक लैब से सुज्जित हुआ ●नए हाईटेक लैब का डीईओ,जमुई ने किया उद्घाटन●
1 min read
जमुई कार्यालय।अब सभी सरकारी विद्यालय होंगे कंप्यूटर से लैस और बच्चें बेंच-डेस्क के अभाव में जमीन पर नहीं बल्कि बेंच डेस्क पर बैठेंगे।सरकार शिक्षा व्यवस्था को हाईटेक और सतही शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है।उक्त बातें सोमवार को जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने जिला मुख्यालय के बाय पास रोड स्थित एम.आई.टी.कंप्यूटर सेंटर के नए हाई टेक लैब का उद्घाटन करने के दौरान कही।जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि यह मेरे लिए खुशी का क्षण हैं कि मैं इस संस्थान में आज से 12 वर्ष पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आया था और आज डीईओ के रूप में भी इस संस्थान के नए लैब का उद्घाटन करने का मौका मिला है।डीईओ राजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं व आमंत्रित गण्यमान्य लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि इस संस्थान के कतिपय स्टूडेंट्स आज कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर इसी शहर में सरकारी महकमों में अपनी सेवा दे रहे हैं।यह खुशी की बात हैं।डीईओ राजेश कुमार ने इस मौके पर संस्थान के निदेशक गौतम कुमार के मेहनत और लगन की तारीफ करते हुए कंप्यूटर एडुकेशन में अव्वल आने वाली श्रेया राज,सिमरन कुमारी और अभिजीत सिंह को पुरस्कृत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।इस मौके पर एसपीएस महिला कॉलेज के प्रोफेसर राजेश पांडेय,उदय कुमार यादव,अशोक कुमार यादव,अभिषेक कुमार,सौरव कुमार,सोनू कुमार,अजय कुमार सिंह इत्यादि गणमान्य लोगों के साथ संस्थान के सैकड़ों छात्र-छात्राएं व एम.आई.टी.कंप्यूटर सेंटर के तकनीकी शिक्षक और अन्य कर्मी मौजूद रहे।