लोहरदगा:नरेश साहू उर्फ शिबू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,शूटर सहित चार लोगो को पुलिस ने भेजा जेल


लोहरदगा।जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैलून में हुए बीते दिन चर्चित नरेश साहू उर्फ शिबू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारिश बीन जमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेश साहू उर्फ शिबू हत्याकांड का खुलासा करते हैं हत्या में संलिप्त 4 अपराधी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद किया है।जमीन कारोबारी नरेश साहू उर्फ शिबू की हत्या पैसों के लेन देन में की गई थी मास्टरमाइंड मनोवर अंसारी ने जमीन कारोबारी नरेश साहू की हत्या की साजिश रची और उत्तरप्रदेश से शूटर बुलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिलवाया था।मृतक जमीन कारोबारी नरेश साहू उर्फ शिबू से मास्टरमाइंड मनोवर अंसारी ने करीब 50 लाख रुपए लिए थे पैसे वापस मांगने पर अपने दो साथी से मिलकर हत्या की साजिश रची और 5 लाख रुपए में उत्तरप्रदेश से शूटर अमरेश मिश्रा को बुलकार हत्या करवा दिया। 8 अप्रैल की सुबह अपराधियो द्वारा जमीन कारोबारी नरेश साहू उर्फ शिबू की सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु तोरार स्थित सैलून में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।घटना के बाद पुलिस ने पांच एसआईटी टीम का गठन कर अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफल रही।पुलिस ने मास्टरमाइंड मनोवर अंसारी उसके साथी मुस्तकीम अंसारी,सरवर कुरैशी और शूटर अमरेश मिश्रा को उत्तरप्रदेश से पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल,पांच जिंदा कारतूस, 11 हजार रुपए नगद सहित मोबाइल फोन जप्त किया है। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा घटना में शामिल चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक शूटर और तीन मास्टरमाइंड शामिल हैं अभी और भी अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा।