भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने बाप-बेटे को गोलियों से भूना,बेटे की मौत,पिता की हालत गंभीर
1 min read
पटना(बिहार)।बिहार में अपराध की क्या स्थिति है ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है।यहां दिनदहाड़े,फायरिंग, हत्या और अपहरण की घटनायें होती है,एक ऐसी ही घटना भोजपुर जिले से सामने आई है,जहां हथियारबंद अपराधियों ने पिता पुत्र को एक साथ गोली मार दी।जिसमें पुत्र की मौत हो गई है,जबकि पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।दरअसल पूरा मामला भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव की है, जहां हथियार बदमाशों ने घर के बाहर दरवाजे पर बैठे पिता-पुत्र को कल देर रात गोलियों से भून डाला।●अस्पताल ले जाने के क्रम में पुत्र ने तोड़ा दम●वहीं गोली लगने के बाद घायल पिता और पुत्र को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल अस्पताल लाया जा रहा था,इस दौरान पुत्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।वहीं जख्मी पिता का इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल अस्पताल में ही कराया जा रहा है।घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।उधर घटना की सूचना मिलते ही सहार पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई हैं।मृतक सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव निवासी कमलेश राय का 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है।जबकि जख्मी मृतक के पिता 50 वर्षीय पिता कमलेश राय हैं।जानकारी के मुताबिक घायल व्यवसाय और प्रॉपर्टी डीलर का काम भी करता है।घायल ने मामले में बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों के द्वारा संपत्ति पर उनकी बुरी नजर थी जिसको वह लोग हड़पना चाहते थे और जिसको लेकर उन लोगों ने गोलीबारी की और उसके बेटे की हत्या कर दी।वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।