देवघर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


निर्वाचन कार्य में प्रशिक्षण कोषांग की भूमिका महत्वपूर्ण:उपायुक्त
देवघर।लोकसभा आम चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में शनिवार को प्रशिक्षण कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग की तैयारियों के साथ निर्वाचन कार्य मे प्रतिनियुक्त अधिकारियों,कर्मियों,पोलिंग पार्टी,सेक्टर ऑफिसर, वीडियोग्राफी टीम,एसएसटी,भीएसटी आदि को दिए जा रहे व दिए जाने वाले प्रशिक्षण की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।साथ ही ट्रेनिंग कैलेंडर और एसएलएमटी सूची को अद्यतन करने का निर्देश संबंधित कोषांग के अधिकारियों को दिया।
इसके अलावा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट,पीठासीन पदाधिकारी,प्रथम,द्वितीय व तृतीय मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कैलेंडर अद्यतन करते हुए तिथिवार सभी को चुनाव से संबंधित पूर्ण प्रशिक्षण बेहतर तरीके से सुनिश्चित कराए।साथ ही उन्होंने ईवीएम के हैंड्स ऑन प्रशिक्षण पर जोर देने का निर्देश दिया।आगे प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव प्रक्रिया की तमाम जानकारियों के साथ उनकी शंका का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया,ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात चुनाव प्रक्रिया के कार्य को सफलता के साथ पूर्ण किया जा सके।समीक्षा बैठक में पोस्टल बैलट से मतदान हेतु स्थल चयन के अलावा प्रशिक्षण कोषांग के साथ विचार विमर्श कर व्यवस्थित प्रशिक्षण हेतु निर्देश दिया।साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन में प्रशिक्षण की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।ऐसे में सरल और सुयोजित तरिके के साथ मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें।इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रशांत लायक,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती,जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर सिंह,प्रशिक्षण कोषांग की नोडल दीपमाला,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला नियोजन पदाधिकारी,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।