शिवहर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार बनी जदयू नेत्री लवली आनंद


सीतामढ़ी(बिहार)।एनडीए गठबंधन से जदयू नेत्री लवली आनंद को शिवहर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी व विधायक चेतन आनंद की मां लवली आनंद खाली दिनों में जदयू ज्वाइन किया था।शिवहर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा पर जदयू जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे,मुख्य प्रवक्ता विजय विकास सहित जदयू नेताओं ने खुशी जाहिर की है।