धनबाद में होली:टिकट के टेंशन के बीच धनबाद में “होरी रे रसिया”,समर्थकों में तो उत्साह लेकिन तनाव में “नेताओं” की टोली
1 min read

रांची(झारखंड)।धनबाद कोयलांचल में होली को लेकर गजब का उत्साह है। मौसम साथ नहीं दे रहा,फिर भी लोग होली के उत्साह में डूबे हुए हैं।बुजुर्गों से लेकर युवा,बच्चे सभी होली की मस्ती में दिख रहे हैं। राजनीतिक दल के लोग भी होली के बहाने अपना समर्थन नाप रहे हैं।यह बात अलग है कि सामने लोकसभा चुनाव है। उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है।ऐसे में तनाव के बीच राजनीतिक दल के लोग होली का आयोजन कर रहे हैं।●विधायक राज सिन्हा ने भी किया होली का आयोजन●शुक्रवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने भी होली का आयोजन किया।इसमें धनबाद लोकसभा क्षेत्र के टिकट के कई दावेदार पहुंचे। धनबाद में उम्मीदवार को लेकर असमंजस की स्थिति है,अगर उम्मीदवारों की घोषणा हो गई रहती तो राजनीतिक दल के लोग इस वर्ष होली कुछ अलग ढंग से मनाते।समर्थकों का भी पूरा जुटान होता,लेकिन ऐसा हुआ नहीं।फिर भी मौसम की बेरुखी के बीच जगह-जगह होली मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।होली के गीतों से इलाका गूंज रहा है।सड़क पर रंग,अबीर गिरे मिल रहे हैं।शुक्रवार को धनबाद में वकीलों ने भी होली खेली,गले मिले,एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।होली एक ऐसा पर्व है,जिसमें कोई भी घर परिवार से दूर रहना नहीं चाहता।●कहीं 25 तो कहीं 26 मार्च को होली का मुहूर्त●होली देश दुनिया का त्योहार हो गया है।फाल्गुन महीने में यह त्यौहार मनाया जाता है।कोयलांचल में रंगों का त्योहार होली के दिन को लेकर पंडितों का अलग-अलग मत है।कई विद्वान सोमवार 25 मार्च तो कई मंगलवार 26 मार्च को होली का मुहूर्त बता रहे हैं। समाज के लोग अपने-अपने ढंग से होली की तैयारी कर रहे हैं।कोयलांचल में भी होली का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है।संस्था या संगठन के लोग पिछले कई दिनों से होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं।बाजार होली के सामानों से पट गए हैं।खरीदारों की भीड़भाड़ भी बढ़ गई है।होली में विशेष प्रकार के पकवान बनाने की भी परिपाटी है।इसकी भी तैयारी की जा रही है।बाहर रह रहे लोग होली में घर आने की तैयारी कर रहे होंगे।स्कूल,कॉलेज या सरकारी संस्थानों में छुट्टी के अंतिम दिन सूखी होली मनाने की परंपरा चली आ रही है।इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए शुक्रवार को धनबाद कोर्ट परिसर में वकीलों ने जमकर सूखी होली खेली।अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दी।