विक्रमगंज:देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
1 min read

पटना(बिहार)।रोहतास पुलिस ने लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरतनी शुरू कर दी हैं।वही विक्रमगंज अनुमंडल पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब,बालू खनन समेत फरार वारंटियों व अपराधियों की नकेल कसने के लिए निरंतर अभियान चला रखी।इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।इस आशय की जानकारी देते हुए विक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि कच्छवां थाना क्षेत्र के अमौना गांव से एक व्यक्ति रामजी सिंह,पिता-स्वर्गीय परशुराम सिंह के घर से एक देशी कट्टा,31गोली एवं 06 खोखा,एक पिस्टल का खाली मैगजीन के साथ स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया हैं।गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध कच्छवां थाना में कांड संख्या-27/24 के तहत दिनांक-16.03.20 को दर्ज करते हुए 24 धारा 25(1-बी)ए/26आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।जिसके उपरांत उपरोक्त आरोपी को न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।