आरा में ईडी की बड़ी कार्रवाई,बालू कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह और पुंज सिंह के आवास पर छापेमारी
1 min read

पटना(बिहार)।बिहार के आरा जिले में ईडी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई,जहां बिहार के बालू कारोबारी पुंज सिंह और कृष्ण मोहन सिंह के आवास पर ईडी ने दबिश दी। आरा के नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला में स्थित कृष्ण मोहन सिंह के आवास पर ईडी की 6 सदस्यीय टीम ने छापेमारी के लिए पहुंची, तो वहीं कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा में पुंज सिंह के मकान पर भी ईडी अपनी टीम के साथ छापेमारी करने पहुंची।वहीं सुबह से ही दोनों के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है।ईडी की टीम संपत्ति की जांच में जुटी हुई है।●ईडी इनके आवास पर बालू से की गई कमाई की संपत्ति की जांच कर रही है●आपको बता दे कि कृष्ण मोहन सिंह और पुंज सिंह आखिर है कौन,और उनकी चर्चा आखिर आज क्यों हो रही है,वहीं इनका आरजेडी नेता सुभाष यादव से क्या कनेक्शन है,तो आपको बता दें कि दोनों कृष्ण मोहन सिंह और पुंज सिंह बालू कारोबारी है।वहीं दोनों ब्रॉडसंस कंपनी में डायरेक्टर रह चुके हैं,वहीं सूत्रों के मुताबिक ईडी इनके आवास पर बालू से की गई कमाई की संपत्ति की जांच के लिए सुबह-सुबह ही आरा स्थित दोनों के अलग अलग आवास पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है।●मामले का आरजेडी नेता सुभाष यादव से क्या है कनेक्शन●वहीं आपको बता दें कि इनका बालू कारोबारी और आरजेडी नेता सुभाष यादव से भी इनका कनेक्शन है।कुछ दिनों यानि 9 मार्च को ईडी ने सुभाष यादव के आवास पर रेड मारा था,जहां पूछताछ के बाद उनको ईडी ने गिरफ्तार कल लिया था।सुभाष यादव के पास से ईडी ने 2 करोड़ 30 लाख की नगदी के साथ अहम कागजात भी बरामद किया था,वहीं ब्रॉडसॉन्स लिमिडेट पर 250 करोड़ की हेरा फेरी का भी गंभीर आरोप है,इसी मामले से कृष्ण मोहन सिंह और पुंज सिंह का भी कनेक्शन है।यह दोनों भी उस कंपनी के पूर्व निदेशक रह चुके हैं।

