आरपीएफ कियूल ने नशाखुरानी के विरुद्ध चलाया जन जागरूकता अभियान


पटना(बिहार)।दानापुर रेल खंड के कियूल जंक्शन में आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सघन अभियान चला रखी है।इसी क्रम में रात्रि वेला में किऊल स्टेशन पर आने जाने वाले गाड़ियों और यात्री शेड में जाकर लाउड हेलर के माध्यम से अलाउंस कर यात्रियों को नशा खुरानी की घटना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।उन्हें बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से दोस्ती ना बनाएं।किसी अपरिचित व्यक्ति का दिया हुआ कोई खाद्य सामग्री नहीं खाएं,और नहीं पिये।हो सकता है उसमें नशा का सामान मिला हो,जिसको खाने पीने से आप नशाखुरानी की घटना के शिकार हो सकते हैं।जिससे आपकी जान व माल दोनों का नुकसान हो सकता है।अगर कोई व्यक्ति जबरदस्ती खिलाने पिलाने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ एवं जीआरपी को दे।यात्रा सतर्क होकर सावधानीपूर्वक करें और सुरक्षित रहें।