कैश-फॉर-क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द,संसद में हुआ हंगामा
1 min read

कोलकाता।कैश-फॉर-क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म हो गई।इसे लेकर आज सदन में काफी हंगामा हुआ।कमेटी की रिपोर्ट के उनके निष्कासन के प्रस्ताव भी पेश हुआ।इसके बाद वोटिंग हुई और उन्हें संसद से निष्कासित कर दिया गया।●महुआ मोइत्रा को बोलने नहीं दिया गया●इस बीच सदन में महुआ मोइत्रा को एथक्स कमिटी की सिफारिश पर महुआ मोइत्रा को बोलने नहीं दिया गया।लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इस पर कहा कि उन्हें पैनल मीटिंग में बोलने का मौका मिला था।एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट में महुआ की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश और कानूनी जांच की मांग की गई है।●टीएमसी ने क्या कहा ?●महुआ मोइत्रा के निष्कासन के बाद तृणमुल कांग्रेस ने कहा कि महुआ मोइत्रा को इस पर बोलने देना चाहिए।सांसद कल्याण बनर्जी ने बोला कि ये फेयर ट्रायल नहीं है,बल्कि महुआ मोइत्रा को बोलने का मौका मिलना चाहिए,बिना उसके सुने निष्पक्ष फैसला कैसे हो सकता है।उन्होंने इसे संवैधानिक उल्लंघन बताया और कहा कि हिरानंदानी से पूछताछ क्यों नहीं की गई?●सदन में हुआ हंगामा●सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई और चार मिनट बाद ही हंगामा होने के चलते 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। 12 बजे एथिक्स कमेटी चेयरमैन विजय सोनकर ने रिपोर्ट पेश की,हालांकि इस दौरान लोकसभा में इस मामले में तीन बार हंगामा हुआ।दो बार कार्यवाही स्थगित की गई।