रांची के होटवार जेल में ईडी ने की छापेमारी


रांची(झारखंड)।राजधानी रांची के खेलगांव स्थित होटवार जेल(बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार)में ईडी ने दबिश दी है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने होटवार जेल में छापेमारी की है।सूत्रों के अनुसार,यह मामला प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।हालांकि इसकी अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।आपको बता दें,होटवार जेल अपनी सुरक्षा व्यवस्था और कई अन्य तमाम मसलों को लेकर काफी चर्चे में रहा है और इसी बीच अब सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि ईडी ने जेल में दबिश दी है।बता दें, पिछले कई दिनों से ईडी की छापेमारी राज्य के कई हिस्सों में जारी है।कई तमाम मुद्दों पर ईडी की टीम राज्य में लगातार छापेमारी कर रही है और मामलों से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।