नवादा एसपी ने किया यातायात थाना का शुभारंभ

पटना ब्यूरो।नवादा जिले में यातायात थाना ने काम करना आरंभ कर दिया हैं।पुलिस इंस्पेक्टर रुदल ठाकुर पहले यातायात थाना की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।एसपी अम्बरीष राहुल ने थाना का विधिवत शुभारंभ किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नगर में अतिक्रमण की समस्या है।पूर्व में अभियान चलाया गया था।अब अतिक्रमण हटाने का काम यातायात पुलिस करेगी। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा से लेकर दुर्घटना तक की प्राथमिकी व अनुसंधान की जिम्मेदारी यातायात पुलिस संभालेगी जिससे शेष थाना पर भार कम होगी तो पीड़ितों को मुआवजा मिलने में आसानी होगी।फिलहाल यातायात थाना में तीन अ.नि. समेत 40 पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। भविष्य में नगर में नगर परिषद के सौजन्य से सीसीटीवी लगाने के लिए बातें की जा रही है ताकि बगैर हेलमेट पहन मोटरसाइकिल चलाने वाले को जुर्माना लगाया जा सके। इसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण जिला होगा।मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

