बिहार के प्रमोद भगत ने चौथे पारा एशियन गेम्स में बैडमिंटन SL-3 प्रतिस्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
1 min read
●स्वर्ण के साथ मेंस डबल्स और मिक्स डबल्स में भी जीता कांस्य पदक●पारा SL-3 बैडमिंटन सिंगल में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं प्रमोद भगत, 2020 समर पारालंपिक में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं●
पटना(बिहार)।हांगझोऊ,चीन में चल रहे चौथे पारा एशियन गेम्स में बैडमिंटन SL-3 एकल प्रतिस्पर्धा में बिहार के वैशाली जिले के प्रमोद भगत ने स्वर्ण पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित किया है।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि एकल के साथ साथ मेंस डबल्स और मिक्स डबल्स में भी कांस्य पदक प्रमोद भगत ने जीता है।यह ना सिर्फ बिहार के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता है बल्कि बिहार को गौरवान्वित भी करता है।आगे श्री शंकरण ने कहा कि 2020 में समर पारलंपिक में भी सिंगल में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं प्रमोद भगत। 2022 के बिहार खेल सम्मान में बिहार सरकार इन्हें 1 करोड़ की सम्मान राशि से सम्मानित भी कर चुकी है।बिहार का नाम रोशन करने वाली प्रमोद भगत की इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय,अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव पंकज राज ने उन्हें ढेरों बधाई और अशेष शुभकामनाएं दीं।