विपक्षी दल सनातन धर्म और परम्परा को कर रहे आघात। राजद विधायक का बयान निंदनीय:तारकिशोर प्रसाद
1 min read
पटना(बिहार)।बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं लोक लेखा समिति के सभापति तारकिशोर प्रसाद ने राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सहित इन्डी एलाएंस के नेता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवाद और विकासवाद से घबराकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं और सनातन धर्म को आघात पहुंचाने में लगे हैं।फतेह बहादुर जैसे अज्ञानी लोगों को भारत की सनातन संस्कृति और गौरवशाली पौराणिक इतिहास से कोई नाता ही नहीं है।इतना ही नहीं, महिषासुर को यादव बताकर सम्पूर्ण यदुवंशी समाज को अपमानित किया है।इनके आपत्तिजनक बयान से करोड़ों सनातनी श्रद्धालुओं की आस्था को गहरा आघात लगा है।राजद नेता को अविलंब जनता से माफी मांगनी चाहिए,अन्यथा राज्य की जनता समय आने पर करारा जवाब देगी।ऐसे लोग भारत के लोकतंत्र के लिए खतरा हैं,इनका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।माता दुर्गा के यश,कीर्ति और महिमा के विषय में ऐसी आपत्तिजनक टिप्णणी घोर निंदनीय है।श्री प्रसाद ने कहा कि ऐसे घृणित बयान पर जदयू नेताओं की चुप्पी आश्चर्यजनक है।उन्होंने कहा कि “संगत से गुण होते हैं, संगत से गुण जात” वाली बात जनता दल यूनाइटेड पर सही साबित हो रही है।न्याय के साथ विकास का दंभ भरने वाली इस पार्टी ने भी अब उन भ्रष्टाचारियों और सामाजिक ताना को बिगाड़ने वाले अवांछित तत्वों के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसी पार्टियां न केवल बिहार के लिए बल्कि संपूर्ण भारत के लिए नुकसानदेह हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद और तीव्र विकास की रफ्तार से घबराकर इन्डी एलायंस के नेता तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति के तहत अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं और सामाजिक ताना-बाना को बिगाड़ने और सनातन धर्म को अपमानित करने में लगे हैं,जिसे देश की जनता बखूबी समझ रही है।