योगेन्द्र तिवारी की पूरी कुंडली खंगाल चुकी है ईडी !अब प्रेम प्रकाश से कर सकती है पूछताछ
1 min read

रांची(झारखंड)।शराब घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है,इससे कई सफेदपोशों,नौकरशाहों और सत्ता के करीब रहने वाले दलालों की सांसे तेजी से धड़कने लगी है।सभी के मन में ये फितुर आ जा रहा है कि कही उनका नाम सामने न आ जाए।नशे के इस धंधे में गोलमाल के सबूत तो मिल ही चुके है,बस जांच एजेंसी सभी कड़ियों को जोड़ने की कवायद में है।मिले दस्तावेजों को मिलान करके उसे पुख्ता करने की तैयारी में जोर शोर से जुटी है।योगेन्द्र तिवारी की आठ दिन की रिमांड में ईडी ने पूरी तसल्ली से पूछताछ की और उसके दस्तावेजों पर ही सवाल-जवाब किए। लेकिन,तिवारी ने पूछताछ में आनकानी दिखाई और पूरा सहयोग नहीं किया।लिहाजा, विशेष कोर्ट से छह दिन की ओर रिमांड गुजारिश जांच एजेंसी ने की।●तिवारी से फिर पूछताछ करेगी ईडी●
इस छह दिनों के दरम्यान ईडी की कोशिश तिवारी से उन तमाम जानकारियां इकट्ठा करने की होगी,जिससे ये शराब घोटाला के तार जुड़े हुए है।जांच एजेंसी की कवायद पहले की सरकार के वक्त की शराब नीति के दौरान रुपयों के लेन-देन,अर्जित संपत्ति और सहयोगियों के बारे में जानकारियां जुटाने की होगी।हालांकि,शराब माफिया योगेन्द्र तिवारी अपना मुंह नहीं खोल रहा है और खुद को बचने की तमाम कोशिश में है।हालांकि,ईडी ने अपने तकनीकी की मदद से तिवारी और उसके सहयोगियों की कुंडली खंगाल रखी है।लिहाजा,बेहद जल्द ही उनसे भी बारी-बारी कर पूछताछ करेगी ताकि कोर्ट में तिवारी पर चार्जशीट दाखिल किया जाए,तो उन सभी चिजों को समाहित किया जा सके।●प्रेम प्रकाश से पूछताछ●शराब घोटाले में कई बड़ी मछलियां फंसेगी इससे इंकार तो नहीं किया जा सकता।आज नहीं तो कल ये तो देखने को मिलेगा ही।इसमे कुछ ऐसे भी नाम आ सकते हैं,जो शायद किसी भरोसा भी न हो।बताया जा रहा है कि नेताओं और नौकरशाहों के चहेते प्रेम प्रकाश से भी इस सिलसिले में जल्द तलब कर सकती है। इसके लिए ईडी कोर्ट से इजाजत लेकर बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार में बंद पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश से पूछताछ करेगी।मालूम हो कि प्रेम प्रकाश के घर पर ईडी की रेड पड़ी थी,तब ही शराब घोटाले के दस्तावेज हाथ लगे थे और इसके बाद ही अंदर-अंदर ईडी ने इसकी पड़ताल शुरु कर दी थी। चालक योगेन्द्र तिवारी को यह अहसास तब ही हो गया था कि आज नहीं तक कल जांच की आंच उनके गिरेबान तक भी आयेगी।इसलिए उसने पहले से ही कई सबूतो को नष्ट कर दिया था।इन छह दिनों में ईडी और क्या-क्या जानकारियां तिवारी से हासिल करती है और जांच एजेंसी का अगला कदम क्या होगा?इस पर सभी की निगाहे टिकी हुई है।वैसे किंग पिन योगेन्द्र तिवारी के गिरफ्त में आने से सियासत भी गरमायी हुई है।

