झारखंड के स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी,भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खुंटी उलिहातु गांव में देंगे श्रद्धांजलि


रांची।राज्य के स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आएंगे, और भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खुंटी जाएंगे।खुंटी के उलिहातु गांव में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देंगे।सूत्रों के मुताबिक,प्रधानमंत्री इस मौके पर जनजातीय समुदाय के लिए कई योजनाएं भी शुरू करने की ऐलान कर सकते हैं।वहीं,झारखंड स्थापना स्थापना दिवस 15 नवंबर के मौके पर को सीएम हेमंत सोरेन भी राज्य की जनता को कई सौगात देंगे।बता दें कि प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे से न सिर्फ झारखंड केंद्रित योजनाओं का घोषणा कर सकते है जबकि ओडिशा, एमपी,छत्तीसगढ़ को भी कई सौगात दी जा सकती है।बताते चले कि 15 नवंबर से आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण भी शुरू होगा।
इस अभियान के तहत लोगों से कई योजनाओं और सेवाओं का आवेदन लिया जाएगा।वहीं,गरीबों को एक रुपए किलो दाल भी सरकार उपलब्ध कराने की घोषणा कर सकती है।स्थापना दिवस को लेकर सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।