एसएसबी ने सौंपा जिला प्रशासन को अमृत कलश
1 min read

पटना(बिहार)।सूबे बिहार के जमुई में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत एसएसबी के जवानों ने जमुई जिला प्रशासन को जिले के सभी प्रखंड से लाए गए अमृत कलश को सम्मान सहित सुपुर्द किया।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा देश के स्वतंत्रता सेनानी और वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरूआत किया गया है।इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए उन्हें देश की माटी से जोड़ना है।इसी कार्यक्रम के तहत एसएसबी के जवानों ने जिले के सभी प्रखंडों से जमुई के अमृत माटी को अमृत कलश में सम्मान के साथ जमा किया।एसएसबी द्वारा लाए गए अमृत कलश को जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर नई दिल्ली भेजा जाएगा।एडीएम सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि दशहरा के शुभ अवसर पर जिले के सभी प्रखंड से अमृत कलश एसएसबी द्वारा लाया गया है।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम हमारी सभ्यता,संस्कृति और गौरवशाली विरासत को एकजुट करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहा एक मुहिम है। यह हमारे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है कि एसएसबी ने हमारे जिले के सभी प्रखंडों से अमृत कलश में मिट्टी भरकर लाया है।यह अमृत कलश हमारे जमुई की सभ्यता और संस्कृति का परिचायक है।इस अमृत कलश को सम्मान सहित हम लोग दिल्ली तक लेकर जाएंगे,जहां हमारे पूरे देश की सभ्यता और संस्कृति का पुनर्मिलन होगा।जिला युवा एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक,एसएसबी के जवान समेत नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।