पुलिस उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021,सफल अभ्यर्थी 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे जॉइन


जयपुर 18 अक्टूबर।पुलिस उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थी 25 अक्टूबर तक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे।इस संबंध में चुनाव आयोग की अनुमति के उपरांत पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार को आदेश जारी किए गए हैं।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड श्री सचिन मित्तल ने बताया कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की प्रथम नियुक्ति सूची 21 सितंबर 2023 तथा द्वितीय नियुक्ति सूची 4 अक्टूबर को जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को 13 अक्टूबर 2023 तक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में अनिवार्य रूप से उपस्थिति देने के निर्देश जारी किए गए थे।एडीजी श्री मित्तल ने बताया 10 अक्टूबर को विधानसभा आम चुनाव 2023 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण कुछ चयनित अभ्यर्थी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पाए थे।इस बारे में गृह विभाग द्वारा चुनाव आयोग से मार्गदर्शन चाहा गया।प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार स्थगित की गई जॉइनिंग को बहाल करते हुए 25 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में जॉइनिंग करने की अनुमति प्रदान की जाती है।उन्होंने बताया कि निर्धारित अंतिम दिनांक तक उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिए जाएंगे।सफल रहे अन्य अभ्यर्थियों की शेष औपचारिकताएं पूर्ण होने पर पृथक से नियुक्ति आदेश प्रसारित किए जाएंगे।