सरायकेला थाना के पूर्व थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने सीजेएम कोर्ट में किया आत्मसमर्पण


●पुलिस कस्टडी में नाबालिग की मौत पर परिजनों ने उनपर लगाया था हत्या का आरोप●
रांची(झारखंड)। सरायकेला थाना के पूर्व थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने मंगलवार(17अक्टूबर)को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।जिसके बाद कोर्ट से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।लेकिन शारीरिक अस्वस्थता के कारण उन्हें एमजीएम रेफर किया गया जहां वे पुलिस अभिरक्षा में रहेंगे।आपको बता दें,विगत वर्ष सरायकेला थाना कस्टडी में नाबालिग ने आत्महत्या कर ली थी।जिसपर परिजनों ने थाना प्रभारी के खिलाफ हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।मिली जानकारी के मुताबिक,सरायकेला में पुलिस कस्टडी में एक नाबालिग की मौत हो गई थी इस मामले में थाना प्रभारी मनोहर कुमार के अलावे अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ 342/ 302/201/ 385/389/109/341/पीसी के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद तत्कालिन एसपी ने थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करते हुए उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।लेकिन उस वक्त से वे फरार चल रहे थे लेकिन ने पुलिसिया दबाव पर उन्होंने सीजेएम कोर्ट में आत्मामर्पण 17 अक्टूबर को आत्मसमर्पण किया।