बिहार में कोयला-डीजल से चलने वाली फैक्ट्रियां होंगी बंद,बदल गए नियम


●बिहार में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला●
●फैक्ट्रियों को तत्काल नेचुरल गैस से चलने वाले यूनिट में बदलने को कहा गया●
पटना(बिहार)।बिहार में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है।कोयला और डीजल से चलने वाले सभी फैक्ट्रियों को बंद करने का निर्देश दिया है।सभी फैक्ट्रियों को नेचुरल गैस से चलने वाले यूनिट में परिवर्तित करने को कहा गया है अन्यथा फैक्ट्रियों का परमिट कैंसल हो जाएगा।दरअसल बिहार में जिस तरह लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है।उसे देखते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए कोयला और डीजल से चलने वाले सभी फैक्ट्रियों को बंद करने का फैसला लिया है।पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सभी फैक्ट्रियों को नोटिस जारी करते हुए तत्काल नेचुरल गैस से चलने वाले यूनिट में बदलने का निर्देश दिया है।इसके साथ ही पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने फैसला लेते हुए बताया है कि अब नेचुरल गैस से चलने वाले फैक्ट्रियों को ही परमिट दिया जाएगा।साथ ही जो भी पुराने परमिट हैं,उन्हें भी रिन्यू नहीं किया जा सकेगा। दरअसल कोयला और डीजल से चलने वाले ऐसे 50 फैक्ट्रियों की पहचान की गई है और उसे बदलने को कहा गया है।इसके लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 15 दिन का समय दिया है,अगर ये कंपनियां खुद को नेचुरल गैस से चलित यूनिट में नही बदलती है तो ऐसे यूनिट को कोई राहत नहीं मिलने वाली है।इसे बंद करने का निर्देश जारी कर दिया जायेगा।