शिवहर एसपी ने की क्राइम मीटिंग

शिवहर ब्यूरो।एसपी अनंत कुमार राय ने पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की।दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी पुलिस अधिकारियों का छुट्टी किया रद्द व अलर्ट मॉड में रहने का दिया निर्देश,दुर्गा पूजा को देखते हुए वाहन चेकिंग,रात्रि गस्ती व शराब को लेकर अभियान में तेजी लाने का दिया निर्देश,लंबित कांडों को जल्द करें निष्पादित,पूजा में माहौल बिगाड़ने वालो को चिन्हित कर करें 107 की कार्रवाई,दुर्गा पूजा में अपराधियों पर रखें पैनी नजर,पूजा पंडालों का लाइसेंस नही लेने वालों पर करें कार्रवाई,पूजा पंडालों का जांच करने का भी दिया निर्देश,क्राइम मीटिंग कई अहम दिशा निर्देश भी दिए, मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार,नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजय कुमार, इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन, तरियानी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार,तरियानी छपरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष रोहित कुमार,पिपराही थानाध्यक्ष सूरज गुप्ता, महिला थानाध्यक्ष कोमल रानी,पुरनहिया थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो,हिरम्मा थानाध्यक्ष आशीष कुमार व अन्य मौजूद रहे।