मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला,दो की मौत

पटना(बिहार)।सूबे बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा गांव के समीप नेशनल हाईवे 27 पर घने कोहरे के कारण मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि पथरा गांव के स्व.मनबोध मांझी की 30 वर्षीय पत्नी शिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल महिला को सदर अस्पताल में लाया गया,जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।उधर मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।