एनआईए करेगी राज्य के 21 बड़े नक्सली मामलों की जांच
1 min read

रांची(झारखंड)।नक्सलियों के लिए ये समय अब बहुत भारी गुजरने वाला है।अब राज्य के 21 बड़े नक्सली मामलो की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए)करेगी।झारखंड पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट से ये बात निकल कर आई है।झारखंड पुलिस के द्वारा 21 बड़े नक्सली मामलों की जांच एनआईए को जांच के लिए ट्रांसफर किया गया है। नक्सलियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें धन और रसद की आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों की प्रोफाइलिंग और निगरानी की जा रही है।इसके अलावा एनआईए ने भाकपा माओवादी संगठन के छह बड़े नेताओं की संपत्ति जब्त कर ली है।इसके साथ हीं झारखंड पुलिस ने 28 बड़े नक्सलियों की चल-अचल संपति भी जब्त कर ली है। करीब आठ करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त हुई है।●इन मामलों की होने वाली है जांच●माओवादियों और अपराधियों को अवैध तरीके से हथियार व सुरक्षा बलों की कारतूस की सप्लाई से जुड़ा मामला।सरायकेला- खरसावां के कुकरूहाट बाजार में पुलिस बल पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों की हत्या करने का मामला,लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में नक्सलियों के जर्मन मेड हथियार बरामद होने का मामला।लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र स्थित रूप पंचायत के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी मामला।चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र स्थित लांजी गांव में आईडी विस्फोट में तीन जवानों के शहीद होने का मामला।लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में 22 नवंबर 2019 को चार पुलिसकर्मियों की हत्या,टीपीसी नक्सलियों द्वारा झारखंड और बिहार में लेवी वसूलने का मामला।भाकपा माओवादी नक्सली की निशानदेही पर 5 मार्च 2018 को गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली साहित्य बरामदगी का मामला।चतरा पुलिस द्वारा कुख्यात टीपीसी उग्रवादी कमलेश गंझू की 14 अप्रैल 2017 को 36 लाख रुपये,एक एके-47, एक पिस्तौल और 56 गोली के साथ गिरफ्तारी का मामला।गिरिडीह के मधुवन थाना क्षेत्र में पकड़े गए 16 नक्सलियों की निशानदेही पर 1125 आधार कार्ड,160 एटीएम और 200 बैंक अकाउंट बरामदगी का मामला। गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र में लेवी के 6 लाख रुपये के साथ नक्सली मनोज कुमार की गिरफ्तारी का मामला। लोहरदगा के बुलबुल जंगल से भारी मात्रा में हथियार बरामदगी का मामला।