अवैध हथियार सप्लायर 4 पिस्टल,चार मैगजीन व 12 जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार


बाड़मेर 27 सितम्बर।जिले की सदर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम में देर रात नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी में अवैध हथियारों के सप्लायर ठाकरा राम पुत्र पताराम नाई निवासी रामदेरिया काश्मीर थाना शिव को गिरफ्तार कर उसके पास मिले बैग से चार अवैध पिस्टल, चार मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि मंगलवार देर रात डीएसटी को मुखबिर से सूचना मिली कि रामदेरिया निवासी ठाकराराम नाई अवैध हथियार खरीद फरोख्त का धंधा करता है,आज बड़ी संख्या में अवैध हथियार लेकर शहर की तरफ आ रहा है।इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ आनंद सिंह के सुपरविजन में टीम गठित की गई।एसएचओ सदर किशन सिंह मय टीम और डीएसटी द्वारा नेशनल हाईवे पर रंगोली होटल के सामने नाकाबंदी की गई।इसी दौरान आरोपी ठाकरा राम पुलिस टीम को देख भागने लगा।जिसे पीछा कर टीम ने दबोच लिया।इसके पास मिले एक थैले की तलाशी में बड़ी संख्या में अवैध हथियार मिलने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी से हथियारों की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।