पति ने छिन लिया मोबाइल फोन तो..पत्नी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
1 min read

रांची ब्यूरो।चाईबासा जिले में एक महिला ने सिर्फ इस लिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि पति ने उसके हाथों से मोबाइल फोन छिन लिए थे। दरअसल यह मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरसंडा का है जहां लतरसाई टोली में एक महिला ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि महिला ने रविवार रात परिवार के सभी लोगों को खाना परोसा।इसके कुछ देर बाद ही पति से उसका मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ। लेकिन विवाद दोनों के बीच और बढ़ने लगा।इस दौरान पति जंबीरा सुंडी ने पत्नी सरिता सुन्डी के हाथों से मोबाइल छिन लिया और घर से बाहर निकल गया।जब वह कुछ देर बाद घर वापस लौटा तो उसने देखा कि पत्नी अपने कमरे में नहीं है। जिसके बाद ढूंढते हुए वह दूसरे कमरे गया लेकिन वहां उसने पत्नी को दुपट्टे के फंदे से झूलते देखा।वहीं,पत्नी को फंदे में देखकर पति ने शोर मचाते हुए आसपास के लोग वहां बुलाया। और महिला को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तबतक महिला की मौत हो गई थी।इसकी जानकारी सुबह होते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी गई।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पाल भेजा।उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।लोगों के मुताबिक, मृतिका का पति पहले से ही शादी-शुदा था और उसके 3-4 बच्चे भी है।वहीं मृतका से उसने एक साल पहले ही अपने पसंद से शादी की थी।मृतका बड़ा महुलडिहा जगन्नाथपुर की रहने वाली थी।इधर मृतिका के परिजनों का कहना है कि मृतका के साथ पति का अक्सर विवादों को लेकर झगड़ा होता रहता था।