पत्रकार दिशा देने में सक्षम:धर्मेंद्र कुमार,जिला जज
1 min read

•जिला जज ने श्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए डॉ.निरंजन को सम्मानित किया•
जमुई।जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह ने व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदन के प्रशाल में कहा कि पत्रकार देश को दिशा देने में सक्षम हैं।विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बीते 09 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला जजशिप ने बड़े पैमाने पर प्रकरणों का निस्तारण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया,इसके लिए जमुई की मिडिया भी तारीफ का पात्र है।जिला जज श्री सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे।उन्होंने इस दरम्यान जमुई के जिला संवाददाता डॉ.निरंजन कुमार को समाचारों के बेहतर ढंग से संकलन, लेखन और प्रेषण के लिए सम्मानित किया और उनके स्वस्थ,सुखद एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।जिला जज ने आगे कहा कि बीते 09 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड प्रकरणों का निस्तारण किया गया।इस लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के साथ भारी सफलता के लिए मिडिया का सकारात्मक सहयोग सराहनीय है।उन्होंने इसी संदर्भ में कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए शांति व्यवस्था,स्वास्थ्य,शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाएं जरूरी हैं।मीडिया इन समस्याओं को सामने लाता है और जनता की आवाज को बुलंद करता है।इससे शासन गलत काम को रोकने और बेहतर कार्य करने के लिए मजबूर होता है।इसमें मीडिया की ही बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार देश की दशा को ही नहीं दिखाते हैं बल्कि दिशा भी बदलने में सक्षम हैं।जिला जज ने व्यवहार न्यायालय से संबंधित खबरों को प्राथमिकता के तौर पर प्रसारित और प्रकाशित किए जाने पर डॉ.कुमार की तारीफ की और उन्हें साधुवाद दिया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सह एडीजे पवन कुमार,न्यायिक पदाधिकारी राजेश रंजन समेत कई संबंधित जन इस अवसर पर उपस्थित थे।उधर जिला जज के कर कमलों से जिला संवाददाता डॉ.निरंजन कुमार को सम्मानित किए जाने पर जिलावासी मुदित भाव से उनके प्रति आभार जता रहे हैं।जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चंद्रेश्वर उपाध्याय ने सम्मान के लिए डॉ.निरंजन कुमार को बधाई देते हुए कहा कि वे इसके सबसे प्रबल हकदार हैं।उन्होंने इस नेक कार्य के लिए जिला जज के प्रति आभार जताया।जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव अमित कुमार ने डॉ.निरंजन कुमार को सम्मान के लिए बधाई देते हुए कहा कि जिला जज ने सुपात्र को सही समय पर उचित सम्मान दिया है।समाजसेविका डॉ.स्मृति पासवान ने कहा कि डॉ.निरंजन कुमार को समाचारों को सजाने , संवारने,निखारने और भाव के अनुरूप प्रेषित करने में महारथ हासिल है।जिला जज ने उन्हें सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया है।समाजसेवी लक्ष्मण झा,भावानंद जी,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ.मनोज कुमार सिन्हा,मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ.बी.अभिषेक,विजय कुमार सिंह,अशीष कुमार सिंह,अमर सिंह,मो.खुर्शीद आलम,जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव,विद्वान अधिवक्ता विभा कुमारी,डॉ.नंद किशोर प्रसाद यादव,जिला पत्रकार भूपेंद्र सिन्हा,अभिषेक सिन्हा,अशोक कुमार सिन्हा,राजीव रंजन,राजेश कुमार सिंह,कवि कुमार सिंह,राकेश कुमार,चंदन,राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी,झुन्ना सिंह,भुवनेश्वर यादव,सूर्यावत्स,सत्यजीत मेहता,नंदलाल सिंह,देवी कुमारी,अंजली समीरा किंडो,काजल शर्मा,गीता कुमारी,सुनीता कुमारी,मंजीत कौर, पूजा कुमारी,पूनम कुमारी,उर्मिला बरनवाल,बेबी बरनवाल आदि ने भी जिला संवाददाता डॉ.निरंजन कुमार को जिला जज के द्वारा सम्मानित किए जाने पर हर्ष प्रकट किया है और उन्हें अशेष शुभकामना दी है।