रांची के यात्री अब कर पाएंगें विस्टाडोम कोच से सफर,ले पाएंगें प्राकृतिक सौदंर्य का मजा
1 min read

रांची ब्यूरो।झारखंड में रेल से सफर करने वालों यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।अब रांचीवासी विस्टाडोम कोच का आनंद ले सकेंगें।यह कोच न्यू गिरीडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस में शामिल किया जाएगा।12 सितंबर को न्यू गिरिडीह-रांची स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन होना है।इस ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच भी जुड़ा रहेगा।12 सितंबर को न्यू गिरिडीह-रांची ट्रेन का उद्घाटन होते हीं यात्री इस विस्टाडोम कोच का आनंद ले सकेंगें।इस कोच से आप रास्ते का मनमोहक दृश्य का मजा ले पाएंगें।इस रुट में प्राकृतिक सुदंरता काफी ज्यादा है।जिसको देखने के लिए लोग इस कोच से सफर करना पसंद कर सकते हैं।जानिए क्या है विस्टाडोम कोच की खूबी-विस्टाडोम शब्द दो शब्दों से मिल के बना है विस्टा और डोम।विस्टा का अर्थ है परिदृश्य और डोम का अर्थ है गुबंद आकार।यह एक प्रकार का पर्यटक कोच है,जिसमें शीशे की खिड़कियां लगी होती हैं।जिससे आप बाहर के नजारे और उनकी खूबसूरती का आनंद लेते हुए सफर कर सकते हैं।इस कोच में अधिकतम 44 लोगों के बैठने की सुविधा दी जा सकती है।इसके अलावा इस कोच के सीट 180 डिग्री तक घूम सकेंगें।