बेरमो में पैर फिसलने से नहर में गिरा व्यक्ति,मौत
1 min read

रांची ब्यूरो।बोकारो में नहर में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है।मृतक व्यक्ति की पहचान बेरमो के तेनुघाट ओपी थाना इलाके के पिपराडीह गांव के रहने वाले खंडहर सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है।लोगों को इसकी जानकारी उस वक्त हुई जब व्यक्ति का शव घरवाटांड़ के निकट जाली में फंसा।इधर इस घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पिपराडीह के रहने वाले खंडहर सिंह 30 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे पैर फिसलने के कारण नहर में गिर गया था।जिसके बाद वह नहर में बह गया।नहर में गिरने के बाद व्यक्ति का शव घरवाटांड़ शिव मंदिर के सामने नहर की पुलिया में लगी जाली में फंसा रहा।जब स्थानीय लोगों ने व्यक्ति के शव को जाली में फंसा देखा तो उन्होंने उसे नहर से बाहर निकाला कि शायद व्यक्ति मरा नहीं होगा।आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।