थाना बागरा व डीएसटी की कार्रवाई,पिकअप ट्रोला से 987 किलो डोडा पोस्त किया जप्त


जालोर 20 अगस्त।डीएसटी व पुलिस थाना बागरा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर नाकाबंदी में एक पिकअप ट्रोला से 47 कट्टों में भरा 987 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जप्त किया है।पिकअप में सवार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए,जिनकी तलाश की जा रही है।एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व बदमाशों की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल एवं सीओ रतनाराम देवासी के सुपरविजन तथा एसएचओ कमल किशोर के नेतृत्व में थाना बागरा व डीएसटी टीम द्वारा गांव नून के पास नाकाबंदी की गई थी।इसी दौरान देलहरी की तरफ से एक स्कॉर्पियो तेज गति से निकली,जिसके पीछे एक लोडिंग पिकअप आती दिखाई दी।जिसे टीम ने ड्रैगन लाइट दिखा रुकवाने की कोशिश की तो पिकअप चालक नाकाबंदी तोड़ भागने लगा।कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश व भाणा राम द्वारा लगाई गई चैन के ऊपर से निकलने पर टायर पंचर हो गया।पंचर होने से लोडिंग पिकअप अनियंत्रित हो गया।गाड़ी का चालक और एक अन्य व्यक्ति गाड़ी रोक अंधेरे में फरार हो गए।जिनका टीम ने पीछा किया,लेकिन अंधेरे की वजह से हाथ नहीं आ पाये। गाड़ी की तलाशी में 47 प्लास्टिक के कट्टो से 987 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया।