औरंगाबाद से गरजा सन ऑफ मलाह,अपने दुश्मनों को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प


ब्यूरो,पटना।रविवार को निषाद संकल्प यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने निषादों से अपने हक के लिए एकजुट रहने की सलाह दी है और कहा है कि यदि आप संगठित रहेंगे और चंद पैसों के लिए अपने वोट को नहीं बेचेंगे तो सरकार को झक मारकर आरक्षण देना पड़ेगा।और जब आरक्षण मिलेगा तो हर निषाद परिवार आगे बढ़ेगा,तरक्की करेगा।उन्होंने केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा की हमारी वोट 15% है,हम जिसका साथ देगे वह 60 सीट सांसद का जीतेगा और जिसका साथ नहीं देगे वह 60 सीट पर हारेगा।उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है अपनी हक की लड़ाई लड़ने का,अगर हमारा समाज एक जुट होकर रहेगा तो मोदी सरकार भी डरेगी और जब सरकार डरेगी तो हमे आरक्षण मिलेगा।इसलिये निषाद समाज को एकजुट होना जरूरी है।जिसको लेकर उन्होंने हजारों की संख्या में आये निषाद समाज के लोगो के हाथों में गंगाजल देकर अपने विरोधियों को उखाड़ फेंकने की शपथ दिलाई।