अपने लहू से देश को सींचने वाले परिवार को देशद्रोही कहना असली देशद्रोह:डॉ. अखिलेश
1 min read

ब्यूरो,पटना।यह देश का दुर्भाग्य है कि स्व.राजीव गांधी जैसे भारत रत्न के परिवार पर नरेन्द्र मोदी और पूरा संघ कुनवा तरह-तरह का लांछन लगा रहा है और हर तरह से अपमानित करने की कोशिश कर रहा है।जबकि सच्चाई यह है कि जब भाजपा के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी एक गंभीर बीमारी से जुझ रहे थे और उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे तब तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संयुक्त राष्ट्र महासंघ के शिष्ट मंडल में वाजपेयी जी को शामिल कर सरकारी खर्चे पर उन्हें अमेरिका भेजा,ताकि उनका इलाज हो सके।शिष्ट मंडल भारत लौट आया था मगर वाजपेयी जी अपना पूरा इलाज सरकारी खर्चे पर करवाने के बाद भारत लौटे थे।डॉ.सिंह ने कहा कि हैरानी होती है कि ऐसे व्यक्ति के परिवार के खिलाफ अटल जी के शिष्य होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी कैसे आग उगलते हैं।किस तरह उस परिवार को प्रताड़ित करने का षडयंत्र मोदी के इशारे पर चल रहा है।जिस आदमी ने इस देश की भूमि को अपने लहू से सींचकर आबाद किया हो उसके परिवार को देशद्रोही कहना कैसा राष्ट्रवाद है। वास्तव में यही असली देशद्रोह है।प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज यह बात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 79 वीं जयंती के अवसर पर कहीं।इस मौके पर दिल्ली से भेजे अपने संदेश में उन्होंने कहा कि स्व.राजीव गांधी जैसे स्वच्छ,शालीन,सज्जन और दूरदर्शी प्रधानमंत्री इस देश को मिलना अब मुशकिल है।दूरसंचार के क्षेत्र में एवं कम्प्यूटर क्रांति के द्वारा काम काज की संस्कृति में क्रांतिकारी बदलाव लाकर राष्ट्रीय जीवन की पूरी सूरत बदलने वाले व्यक्ति थे।टेकनाॅजिकल क्रांति का उनका वीजन बेजौड़ था।जयंती समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव एव प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ.शकील अहमद द्वारा की गयी।इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने स्व. गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजिल दी।इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.शकील अहमद,कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डॉ.मदन मोहन झा,विधान पार्षद डॉ.समीर कुमार सिंह,प्रेमचन्द्र मिश्रा,विधायक राजेश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।