स्वर्गीय राम प्रसाद जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री


पटना ब्यूरो।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना प्रमण्डल के आयुक्त कुमार रवि के पिताजी स्व०राम प्रसाद जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये।नालंदा जिले के बिहारशरीफ में नवाब रोड,भुसट्टा पंडित गली स्थित निवास स्थान जाकर मुख्यमंत्री ने स्व०राम प्रसाद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा,भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा,सांसद कौशलेन्द्र कुमार,विधायक जीतेन्द्र कुमार,विधायक श्रीकृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया,विधायक राकेश कुमार रौशन सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ०एस०सिद्धार्थ, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत,पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह,सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेन्दर,कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल,मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार,मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।