बेगूसराय:बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान पांच लड़कियां डूबी,दो की मौत,तीन को ग्रामीणों ने बचाया
1 min read

-सोनी कुमार वर्मा-
प्रतिनिधि,पटना।बिहार की नदियां उफान पर हैं।ऐसे में सभी को प्रशासन की ओर से सतर्क रहने को कहा गया है।थोड़ी सी भी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।मामला बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है।पांच सहेलियां नहाने के लिए सुबह लगभग 11बजे नदी पर गई थीं।इसी दौरान पांचों डूबने लगीं।तीन लड़कियों की किस्मत अच्छी थी जिन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया,लेकिन दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई।शनिवार को दोनों लड़कियों का शव अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया।