सीआईडी-भरतपुर पुलिस की कार्रवाई,थाना जवाहर सर्किल के प्रकरण में 10-10 हजार रुपये इनामी चार अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read

जयपुर 8 जून।जयपुर पूर्व जिले के जवाहर सर्किल और थाना खोनागोरियान में दर्ज दो अलग-अलग मुकदमों में वांछित चार इनामी बदमाशों को सीआईडी क्राइम ब्रांच और अलवर व भरतपुर की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि थाना जवाहर सर्किल के मुकदमे में टीम द्वारा भरतपुर जिले में नगर थाना क्षेत्र के मुंडिया गांव निवासी सिराज पुत्र आजाद, कामिल पुत्र आजाद और शाकिर पुत्र इकबाल को गिरफ्तार किया गया है जबकि थाना खोनागोरियाँ में वांछित आरोपी थाना कैथवाडा के धर्मशाला गांव निवासी सलीम पुत्र हमीदा को गिरफ्तार किया गया है।इन चारों आरोपियों पर पुलिस मुख्यालय से 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित है।श्री कच्छावा ने बताया कि थाना जवाहर सर्किल पर दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपी सिराज,कामिल और शाकिर के सीकरी फाटक कस्बा नगर में खड़े होकर किसी का इंतजार करने की सूचना कॉन्स्टेबल रंगलाल को मुखबिर से मिलने पर सीआईडी सीबी रेंज सेल भरतपुर के इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा दबिश देकर मौके से तीनों को डिटेन किया गया।इसी दौरान सूचना मिली की थाना खोनागोरियान में वांछित अभियुक्त सलीम सिरथली कुतकपुर चौराहे पर किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर टीम कुतकपुर चौराहे पहुंची और घेरकर आरोपी को पकड़ा गया।चारों को टीम प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह मय टीम के अनुसंधान हेतु जयपुर ले जाया गया।अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह सीआईडी सीबी,भरतपुर जिले के एएसआई सुल्तान सिंह, कॉन्स्टेबल रंगलाल,कुलदीप,नीरज यादव,मुकेश कुमार और जिला अलवर के एएसआई कासम खान व हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद शामिल थे।