कर्नाटक:निजी बस और इनोवा कार के बीच भीषण हादसा,10 लोगों की मौत


कोल्लेगल:मैसूर में कोल्लेगल मुख्य मार्ग पर कुरुबुरु गांव के पास एक निजी बस और इनोवा कार की टक्कर में कार में सवार 10 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.जिला पुलिस अधीक्षक सीमा लाटकर ने जानकारी दी है कि कार में सवार लोग बेल्लारी के रहने वाले थे और माले मदेश्वर घूमने के बाद मैसूर शहर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.पूरी जानकारी पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही मिल पाएगी.पुलिस मृतकों के नाम पता कर रही है और संभावना है कि डॉक्टरों व परिजनों से जानकारी मिलने के बाद खुलासा हो पायेगा.राज्य गन्ना उत्पादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुरुबुरु शांताकुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सरकार को दुर्घटना में मरने वाले सभी परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा तुरंत देना चाहिए.