मध्यप्रदेश:20 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ गुमशुदा निखिल उर्फ चिंटू बडगुजर की तलाश
1 min read

जबलपुर ब्यूरो।15 मई को सुनील दरशथ निवासी बाबूजी जलेबी भण्डार नंदलालपुर मेन रोड इंदौर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी(भा.पु.से.)के समक्ष उपस्थित होकर सूचना दी कि मेरा पुत्र निखिल उर्फ चिंटू बडगुजर उम्र 20 वर्ष निवासी बाबूजी जलेबी भण्डार नंदलालपुर मेन रोड इंदौर जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं जो इंदौर से चलने वाली ओवर नाईट ट्रेन में बैठकर दिनॉक 29-4-23 को जबलपुर आ गया था जिसकी जानकारी उसे दिनॉक 30-4-23 के रेलवे जबलपुर के सी.सी.टी.वी फुटेज को देखकर मिली। उसने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट सैंट्रल कोतवाली थाना इंदौर में दर्ज करवाई है।सुनील दरशथ द्वारा अपने मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटे को तलाशने मे मदद चाहने पर सूचना को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी(भा.पु.से.)द्वारा गुमशुदा निखिल उर्फ चिंटू बडगुजर की पतसाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों केा गुमशुदा की सरगर्मी से पतासाजी कर तलाश करने हेतु आदेशित किये जाने पर जबलपुर पुलिस एवं जबलपुर जोन के वाट्सअप ग्रुपों में गुमशुदा की फोटो डालते हुये वायरलैस सैट के माध्यम से शहर एवं देहात के थानों कों थाना क्षेत्र के रेल्वे स्टेशन,बस स्टैण्ड,आदि क्षेत्रों में तलाश पतासाजी करवाने हेतु निर्देशित किया गया।गुमशुदा के सम्बंध में कोई भी जानकारी होने पर पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर के दूरभाष क्रमंक 0761-2676100, 2676102 तथा सुनील बडगुजर के मोबाईल नम्बर 9009126086, 9827575310,9827652007,9131915517, 9303306155,9926222061पर सूचित करने हेतु अनुरोध है।