हरियाणा:कुरुक्षेत्र में एक भगौडा आरोपी गिरफ्तार
1 min read
कुरुक्षेत्र ब्यूरो।जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने एक भगौडे आरोपी को किया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार भगौडे अपराधियों की धर-पकड लगातार जारी है।भगोड़े पकड़ो प्रकोष्ट कुरुक्षेत्र की टीम ने भगौडे आरोपी शाहरुक पुत्र सबदर वासी राणा माजरा थाना सनौली जिला पानीपत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।जानकारी देते हुए सहायक पुलिस प्रवक्त ने बताया कि आरोपी शाहरुक पुत्र सबदर वासी राणा माजरा थाना सनौली जिला पानीपत को थाना शाहबाद के वर्ष 2015 के आर्मज एक्ट के मामले में रजत वर्मा जेएमआईसी शाहबाद की अदालत से दिनांक 17अक्तूबर 2022 को भगौडा आरोपी घोषित किया था।15 मई 2023 को भगोड़े पकड़ो प्रकोष्ट के उप निरीक्षक बलराज,सुरजीत,सहायक उप निरीक्षक महाबीर व सतपाल की टीम ने भगौडे आरोपी शाहरुक पुत्र सबदर वासी राणा माजरा थाना सनौली जिला पानीपत को कोर्ट पानीपत से प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।