कोटा स्टोन की खानों से चुराई गई केबल खरीदने वाला कोटा का हार्डवेयर व्यापारी गिरफ्तार,34 किलो तांबे के तार बरामद
1 min read
कोटा 14 मई।थाना चेचट स्थित खान से चुराई गई कॉपर की केबल खरीदने के आरोप में थाना पुलिस की टीम द्वारा कोटा के हार्डवेयर व्यापारी प्रदीप उर्फ सोनू ठठेरा पुत्र गोपाल लाल(30)निवासी सकतपुरा थाना कुन्हाड़ी को गिरफ्तार किया है। 11 मई को पुलिस ने खानों से केबल चोरी करने के आरोप में जुगराज उर्फ युवराज केवट(22)व राम लाल केवट(20)निवासी कोटडी की झोपड़िया को गिरफ्तार किया गया था।एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि थाना चेचट क्षेत्र में सत्तार नामक व्यक्ति की पत्थर की खान है।खान में लगी झिरी मशीनों से अज्ञात चोर 800 फीट कॉपर वायर की केबल चोरी कर ले गए थे। मामले में 11 मई को थाना पुलिस की टीम द्वारा आरोपी युवराज और रामलाल को गिरफ्तार किया गया था।पूछताछ पर इन्होंने खानो से कॉपर केबल चोरी कर केबल को जलाकर उसका तांबा निकाल कुन्हाड़ी स्थित बाबा ट्रेडर्स हार्डवेयर नाम की दुकान पर प्रदीप उर्फ सोनू को बेचना बताया।इस पर शनिवार को टीम ने दुकान से आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर कॉपर केबल को जलाकर निकाला हुआ कुल 34 किलो तांबा बरामद किया।