पीछा करने पर तस्कर कार छोड़ भागे,तलाशी में 220 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद


उदयपुर 12 मई।जिले की खेरोदा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार रात पीछा कर तस्करों की ब्रेजा गाड़ी से 220 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है।एपी विकास शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत एएसपी डॉ प्रियंका और सीओ रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई है।अभियान के अंतर्गत खेरोदा थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार को नेशनल हाईवे 48 पर बटेश्वर में नागदा होटल के सामने नाकाबंदी के दौरान एक ब्रेजा कार को रोक तलाशी में 11 कट्टों से 220 किलो डोडा चूरा जप्त किया।मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसएचओ डबोक द्वारा की जा रही है।