दुष्कर्म के मामले में फरार 5000 रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार
1 min read
बाड़मेर 12 मई।दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी मांगीलाल जाट पुत्र बाबूलाल (21)निवासी शोभाला जेतमाल थाना धोरीमन्ना हाल कोडियासर थाना सांगड जिला जैसलमेर को महिला थाना पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।आरोपी पर एसपी कार्यालय द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित है।एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी इसी साल रेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार हो गया था।जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ राजीव परिहार के सुपरविजन एवं एसएचओ महिला थाना मूलाराम के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा आरोपी की तलाश में सभी संभावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश की गई।मुखबिरों को एक्टिव कर सूचनाएं प्राप्त की गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया।प्राप्त सूचना एवं तकनीकी सहायता से गठित टीम ने आरोपी को कोड़ियासर थाना सांगड में उसके घर से गिरफ्तार किया।