काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एथलेटिक्स मीट चैंपियनशिप का शुभारंभ आज
1 min read
वाराणसी ब्यूरो।विश्वविद्यालय कीड़ा परिषद द्वारा आज दिनांक 12 मई 2023 को एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।जिसमें 100 मीटर,लंबी कूद,जैवलिन थ्रो,1500 मीटर दौड़,गोला फेक,400 मीटर दौड़,और 4×100 मीटर रिले रेस(पुरुष और महिला)का आयोजन के किया जा रहा है।जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों,संकायों, कालेजों और विभागों के बालक एवं बालिका प्रतिभाग करेंगे।प्रतियोगिता का समापन 15 मई 2023 को किया जाएगा।विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद,काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ओपन बैडमिंटन छात्र/शिक्षक/गैर-शिक्षक (पुरुष एवं महिला)प्रतियोगिता के पांचवें दिन गैर-शिक्षक डबल(पुरुष)वर्ग में अरविन्द सिंह एवं महावीर सिंह ०९-०२ से,एवं छात्रा महिल एकल वर्ग से नूतन २१-१० से फ़ाइनल मे प्रवेश किये।गैर-शिक्षक पुरुष एकल में संतोष कुमार २१-०९ से सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किये।
आज इन प्रतियोगिताओ के अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एस.बी.एस.राजू,महासचिव, प्रोफेसर बी सी कापड़ी,सचिव, अर्चना सिंह,सचिव,राजीव सिंह एथलेटिक खेल के आयोजन सचिव डॉ खुर्शीद अहमद और संयुक्त आयोजक सचिव डॉक्टर धीरेंद्र तिवारी और रोबिन कुमार सिंह के अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के अध्यापक, प्रोफेसर निर्मला होरो,चेयरमैन एथलेटिक और प्रोफेसर आर. एन.राय,चेयरमैन,एथलेटिक मेन और विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सहायक निदेशक, डॉक्टर कविता वर्मा,डॉक्टर प्रदीप खालको,डॉक्टर वैभव राय,डॉक्टर हरिराम यादव और श्रीमती प्रियंका यादव भी उपस्थित थे।विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के महासचिव प्रोफेसर बी सी कापड़ी ने इस प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कविता वर्मा ने किया।