इमरान खान की हिरासत में पिटाई,पाकिस्तान में फ्रेश उपद्रव
1 min read
नयी दिल्ली:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद समूचे इस्लामिक देश में भारी उपद्रव, आगजनी और हिंसा की खबरें हैं।वहां हालात आज बुधवार को भी और बिगड़ गए। सरकार ने इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया है। इमरान की पार्टी के भड़के कार्यकर्ता जगह—जगह उपद्रव कर रहे हैं।सेना के जनरलों और ठिकानों पर आज फिर हमले की खबर है।सुरक्षाकर्मियों की गई गोलीबारी में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की सूचना है।इधर पाकिस्तान से यह खबर भी आ रही है कि इमरान खान को नेशनल अकांटाबिलिटी ब्यूरो की हिरासत में रखा गया है जहां उनसे पूछताछ चल रही है।इमरान के सर्पोटरों ने बताया कि पूर्व पीएम को हिरासत बुरी तरह पीटा गया है। उन्हें कई थप्पड़ जड़े गए। टॉर्चर से उनकी हालात बिगड़ी बताई जा रही।कई जगहों पर इमरान समर्थक हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं।इस बीच खबर है आज बुधवार की दोपहर बाद इमरान को अदालत में पेश किया जाएगा।