मांडवा पुलिस टीम पर हथियारो सहित जानलेवा हमला कर हथियार लुट लेने वाला रणिया गैग का एक शातिर गुर्गा गिरफतार, रोड पर निकाला जुलूस
1 min read
उदयपुर 5 मई।मांडवा पुलिस टीम पर हथियारो सहित जानलेवा हमला कर हथियार लुट लेने वाली रणिया गैंग के फरार वांछित बदमाश मुकेश उर्फ टीटा पुत्र मीनीया बुम्बडीया (30) निवासी आडावेला थाना मांडवा को गुरुवार रात पुलिस ने खापा के जंगल से गिरफ्तार किया है। इससे पहले 1 मई की रात रणिया गैंग के मुख्य गुर्गे श्रवण बुम्बडीया निवासी खारा कुपिया को गुजरात भागते समय पुलिस ने गिरफ्तार किया था।एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अभियुक्त मुकेश के विरुद्व मारपीट,उद्वापन,लुट,बलवा, आगजनी सहित कुल 05 मामले पुर्व से दर्ज है।आरोपी वर्ष 2015 से अपराध की दुनिया मे रणिया गैंग से नजदीकी सम्पर्क मे रहा है। 27 अप्रेल की शाम थाना माण्डवा पुलिस टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर रणिया और उसके हिस्ट्रीशीटर बेटे झाला की तलाश में उनके गांव छापरला में दबिश दी गई थी।कार्रवाई के दोरान रणिया और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हथियारों,लाठियों व पत्थरों से हमला कर पुलिस के हथियार छीन लिये और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया,इसमें एसएचओ मांडवा समेत 9 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी शर्मा द्वारा वारदात मे शामिल मुल्जिमों की गिरफतारी के लिये सीओ कोटड़ा राजेश कसाना के नेतृत्व में गठित की गई टीमो द्वारा रणिया और उसके साथियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।आसुचना संकलन और मुखबीर तंत्र की मदद से 1 मई को रणिया गैंग के मुख्य गुर्गे श्रवण को गुजरात भागते गिरफ्तार किया गया, गुरुवार को मुल्जिम श्रवण बुम्बडिया को अवैध छुरी समेत गिरफ्तार किया गयारणिया गैंग के सरगना पर 54 आपराधिक मामले,थाना मांडवा इलाके के छापरला गांव निवासी रणिया ने कई सालो से अपनी गैंग बना रखी है।इसके विरुद्व हत्या, लूट,डकैती,चोरी,नकबजनी, सरकारी कर्मियों पर जानलेवा हमला,आर्म्स एक्ट,आबकारी एक्ट के 54 आपराधिक है।
हाल ही में जेल से बाहर आये रणिया ने सिरोही जिले मे शराब के ठेके पर लुट की वारदात की तथा बेटे झाला उर्फ जालम चन्द द्वारा मामेर सर्कज मे शराब के ठेके से शराब लुट की वारदात की थी। दोनों कोटडा व सिरोही मे वांछित थे।इन्हीं मामलों में दस्तयाबी के लिए 27 अप्रैल को एसएचओ मांडवा टीम के साथ इनके गांव गए थे।अपराधी का निकाला गया जुलुस,रणिया गैंग के नजदीक रहे शातिर अभियुक्त मुकेश उर्फ टीटा को शुक्रवार को कस्बा कोटडा मे थाने से कोर्ट तक पैदल ले जाया गया।जिससे आम जनता मे काफी चर्चा का विषय रहा।इसका उद्देश्य मात्र अपराधियों में कानून के प्रति भय व्याप्त करना है।