थाना सुनेल-डीएसटी की कार्रवाई,तीन तस्करों से 13 किलो गांजा बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक की जप्त
1 min read
झालावाड़ 5 मई।अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बथाना सुनेल व डीएसटी ने बड़ी कार्रवाई कर 3 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर 13 किलो अवैध गांजा बरामद करते हुए तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक जप्त की है।गिरफ्तार अभियुक्तों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि थाना रायपुर जिला झालावाड़ निवासी तस्कर अमर लाल सोनी पुत्र गिरधारी लाल (45)तथा थाना पिडावा झालावाड़ निवासी जितेंद्र राव पुत्र कैलाश चंद (22)और पिंटू लाल पुत्र रामसिंह(30)को गिरफ्तार किया गया है।जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए एएसपी चिरंजीलाल मीणा व सीओ सुनील कुमार के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के अंतर्गत गुरुवार को एसएचओ सुनेल रमेश चंद्र मीणा और डीएसटी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मय टीम द्वारा जौनपुरा चौराहे पर नाकाबंदी कर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी।इसी दौरान पिड़ावा की ओर से आ रही दो संदिग्ध बाइक को रुकवाया गया। दोनों बाइक पर रखें प्लास्टिक के कट्टे से क्रमशः 8 और 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते बाइक सवार तस्कर अमर लाल सोनी, जितेंद्र राव और पिंटू लाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।इस कार्रवाई में डीएसटी के कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार और रामरतन की विशेष भूमिका रही।