स्कूल-कॉलेजों के पास शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
1 min read
रांची(झारखंड)।स्कूल-कॉलेजों के पास शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है।एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग और उत्पाद विभाग को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।हाईकोर्ट ने दोनों विभागों से यह बताने को कहा है कि स्कूल और कॉलेज के छात्रों को नशे की लत से दूर रखने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?छात्रों को नशे बचाने के लिए अब तक क्या कार्रवाई की गयी है?मामले की अगली सुनवाई आठ मई को होगी।