नगरपरिषद सभापति को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार,एमएलए का फार्म भरने पर जान से मारने की दी गई थी धमकी


हनुमानगढ़ 29 अप्रैल।नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल को शुक्रवार को कॉल कर एमएलए का फार्म भरने पर जान से मारने तथा घर में जाकर दोबारा मारने की धमकी देने के आरोप में शुक्रवार को जंक्शन थाना पुलिस ने आरोपी रोहित धोंसी को शांति भंग में पकड़ा था,जिसे आज जांच के बाद सम्बंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल निवासी सिविल लाइन ने थाना जंक्शन पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कल उनके मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर धमकी दी कि मेरी ईजाजत के बिना एमएलए का फार्म भरा तो जान से मार दुंगा। उसके बाद दोपहर को घर पर आकर जान से मारने की धमकी देते हुये रूपयो की मांग की।इस रिपोर्ट पर थाना हनुमानगढ़ जंक्शन पर धारा323,341,327,384, 6386,506,452 भादंसं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई रोहताश कुमार के सुपुर्द किया गया।घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार को ही आरोपी रोहित धोंसी उर्फ रावण पुत्र प्रीतम सिंह रामगढिया सिख(35)निवासी जण्डावाली थाना सदर हाल वार्ड नम्बर 06,न्यु हाउसिंग बोर्ड हनुमानगढ जंक्शन को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया था। जिसको आज शनिवार को तफतीश और पुछताछ के बाद अनुसंधान अधिकारी एएसआई रोहताश कुमार द्वारा प्रकरण में गिरफतार किया गया है।मुलजिम से विस्तृत अनुसंधान जारी है।