बिहार में सचमुच दलितों के लिए बहार है?क्योंकि नीतीशे कुमार है?…जी कृष्णैया की बेटी का तंज
1 min read
नयी दिल्ली/पटना:गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के फैसले पर स्वर्गीय कृष्णैया की बेटी पद्मा कृष्णैया ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुरी तरह धो डाला।पद्मा कृष्णैया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना सियासी करियर बचाने के लिए मेरे पिता की शहादत का मान भी नहीं रख पाए।पद्मा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में नीतीश कुमार को खूब खरी-खोटी भी सुनाई और कटाक्ष के अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि एक दलित की शहादत का जिस तरह से सामाजिक न्याय का दम भरने वालों ने बिहार में मजाक उड़ाया है,उससे तो यही लगता है कि सचमुच दलितों के लिए ‘बिहार में बहार है,क्योंकि वहां नीतीशे कुमार है’।पद्मा कृष्णैया और उनकी मां टी उमा देवी ने हैदराबाद में एक न्यूज चैनल से बातचीत में बिहार सरकार की ओर से लिये गए आनंद मोहन की रिहाई के फैसले पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री और बिहार की सरकार ने उनके परिवार व शहीद पिता के साथ अन्याय किया है।एक दलित और ईमानदार अफसर के हत्यारे को इस तरह राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ा जा रहा है, जबकि उसे फांसी होनी चाहिए थी।