चित्रा थाना क्षेत्र के ताराबाद में पुलिस पब्लिक जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
1 min read

देवघर।चित्रा थाना क्षेत्र के ताराबाद में पुलिस पब्लिक जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पुलिस पब्लिक जनसभा के दौरान पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जानकारी दी कि पुलिस पब्लिक के बीच पहले से अच्छे संबंध बने हुए है,लेकिन उस मधुर संबंध को और बेहतर करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।लोगों को वर्तमान में बढ़ते अपराध के प्रति जागरूक करते हुए जानकारी दी गई कि पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है साथ ही हेलो पुलिस, महिला हेल्पडेस्क,साईबर अपराध से बचने/दूर रहने की जानकारी दी गई,सामाजिक कुरीति बाल विवाह,दहेज हत्या,डायन प्रथा एवम शराब ना पीने के साथ साथ सड़क सुरक्षा के संबंध में हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की आग्रह की गई और रोड के दाहिने-बाएं तरफ बेतरतीब से पार्किंग नहीं करनी और हाई स्पीड गाड़ी चलाने से मना किया गया और सभी को बताया गया आपकी जान बहुमूल्य है कृपया कर ट्रैफिक नियमों का पालन करें।