दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या का खुलासा,आपसी लेनदेन-अनबन की वजह से हुई हत्या में आरोपी गिरफ्तार
1 min read
डूंगरपुर 23 अप्रैल।थाना सरोदा क्षेत्र के गड़ा झूमजी फला धाणी में 19 अप्रैल को दिन दहाड़े हुई किराणा व्यवसाई की हत्या के मामले का थाना पुलिस द्वारा खुलासा कर आरोपी भगु कलासुआ पुत्र सुखा(47)निवासी बुचिया छोटा कमजी फला थाना सरोदा जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कुंदन कांवरिया ने बताया कि घटना के संबंध में 19 अप्रैल को एक अन्य किराणा व्यवसाई कपिल जैन द्वारा रिपोर्ट सरोदा थाने पर दी गई थी।रिपोर्ट में बताया गया की आज अज्ञात व्यक्ति द्वारा किराना व्यापारी महेश जैन पर चाकू से हमला किया गया। गंभीर महेश को वो हॉस्पिटल ले गये थे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही वे स्वयं तथा एएसपी सुरेश कुमार सांवरिया मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।मौके पर बांसवाड़ा से मोबाइल स्पेशल टीम और उदयपुर से डॉग स्क्वायड टीम बुलवाकर घटना का सूक्ष्मता से निरीक्षण करवाया गया।जिला साइबर टीम द्वारा तकनीकी निरीक्षण किया गया।घटना के खुलासे के लिए सीओ विक्रम सिंह के सुपरविजन व एसएचओ रामेंग पाटीदार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा संदिग्ध भगू कलासुआ को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2022 में उसने व्यापारी महेश जयंती 15000 रुपए बाइक गिरवी रखवा कर 3 प्रतिशत महीने के ब्याज पर लिए थे।ब्याज समय पर देने के बावजूद भी महेश जैन गिरवी रखी उसकी बाइक चला रहा था,जिससे उनमें कहासुनी हो गई।घटना के रोज भगु करीब 11:00 बजे घर से पैदल निकला,शराब पीकर महेश जैन की दुकान पर गया। बाइक लौटाने की बात को लेकर व्यापारी महेश जैन और अभियुक्त भगु में कहासुनी हो गई।गुस्से में आकर अभियुक्त ने चाकू से महेश जैन के सीने पर वार कर दिया और छुपते- छुपाते खेतों में होता हुआ घर चला गया।